Monday, 9 May 2016

साप्ताहिक राशि फल 9 May to 14 May 2016 !! एंव आज अक्षय तृतिया पर धन प्राप्ति हेतु सरल उपाय

जय गुरूदेव !!
एस्ट्रोलाॅजर डाॅ. अनुपम ढवले ।



साप्ताहिक राशि फल 9 May to 14 May 2016 !!
एंव आज अक्षय तृतिया पर धन प्राप्ति हेतु सरल उपाय
मेष (Aries): यह सप्ताह आपकी राशि के लिए मिश्र फलदायी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आप के लग्न स्थान में स्थित शुक्र और सूर्य के कारण आप आनंद उत्साह, उत्तम दांपत्य सुख का अनुभव कर सकते हैं। प्रेम संबन्ध के लिए भी अनुकूल रहेगा। हालांकि 8 तारीख को आपको आर्थिक मामलों में थोड़ी हताशा और मानसिक चिंता हो सकती है क्योंकि धन भाव में गोचर के चंद्रमा के साथ अष्टम भाव में गोचर शनि और मंगल दृष्टि संबन्ध बना रहे हैं। थोड़ी निराशा, आलस और उग्रता का समन्वय होने से मानसिक अशांति रहेगी। उसके बाद का समय आपके पराक्रम भाव में चंद्रमा का भ्रमण नया उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा। मित्र, भाई-बहन के साथ संबन्धों में घनिष्ठता आएगी। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। छोटी यात्रा के योग से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कार्यसिद्धि और आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं और भाग्योदय के एकाध उत्तम अवसर भी मिल सकते हैं। कुछ विघ्न के बावजूद भी आपके काम पूरे हो सकेंगे। इस समय व्यर्थ की बहस से बचें। कोई उच्च अधिकारी या प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। इस समय आप आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो अनेक कार्य आशा से भी अधिक सरलता से पूरे होंगे।
वृषभ (Taurus): सप्ताह का शुरुआती समय कार्यक्षेत्र में प्रगति कारक होगा। काम अथवा नौकरी के लिए छोटी यात्रा का योग बन रहा है। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा। आपके दिमाग में नए विचार आएंगे परंतु उस दिशा में काम विलंब से शुरू होगा। वैसे भी यह पूरा ही वर्ष आप को बिजनस के विषय में इच्छित फल नहीं दिला सकेगा। इस समय में जल्दबाजी न करें। सप्ताह के मध्य भाग में खर्च या खरीददारी के बाद परिवार के साथ मतभेद खड़े होने की भी संभावना बन रही है। गैरजरूरी अथवा फायदा न मिले वैसे कार्यों के पीछे खर्च के कारण आपके महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं। संभव हो तो बचत और निवेश पर ध्यान केन्द्रित करें। सप्ताह का अंतिम भाग आपके लिए शुभ रहेगा। कुछ अंशों में आपके काम पूर्ण होंगे। वर्तमान समय में शनि, मंगल और बुध तीन ग्रहों के वक्री होने से आपको वैवाहिक जीवन, पढ़ाई, प्रेम संबन्ध और बिजनस में इच्छित लाभ नहीं मिल सकेंगे अथवा अधिक मेहनत से ही लाभ होगा।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह कुल मिलाकर आपके लिए मिश्रफल देने वाला बना रहेगा। शुरूआत में आपकी अपेक्षा से अधिक खर्च होगा जिससे बजट बिगड़ सकता है। इसके कारण आपके महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध न आए, इसका ध्यान रखें। लाभ प्राप्त करने या विदेश के कार्य के लिए भी खर्च करना पड़ सकता है। इस समय शारीरिक-आर्थिक और मानसिक सभी प्रकार से आपको तकलीफ का अनुभव होगा। मानसिक व्यग्रता बैचेनी या गुस्से के कारण अशांति महसूस हो सकती है। जीवनसाथी के साथ या परिवार में भी मतभेद न हो इसका ध्यान रखें। सप्ताह का मध्य भाग आपके लिए शुभ रहेगा। आपके व्यवसाय या नौकरी से संबन्धित कार्य पूर्ण होंगे। जीवनसाथी के साथ यात्रा-प्रवास या घूमने-फिरने का कार्यक्रम भी बन सकता है। सप्ताह का अंतिम भाग आर्थिक रूप से शुभ रहेगा। इस समय क्लेश या मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें।
कर्क (Cancer): सप्ताह का प्रथम दिन आप के लिए शुभ रहेगा। आर्थिक लाभ होगा और मित्र और बुजुर्गों की मदद मिलती रहेगी। हालांकि, किसी भी काम के पूरा होने में विलंब का अनुभव होगा, इसलिए धैर्य के साथ काम करें। जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है। आमदनी में वृद्धि के लिए कोई काम कर सकेंगे और उधार वसूली का काम भी पूरा कर सकेंगे। महिलावर्ग की ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है। हालांकि, इस समय गुस्से और आवेग पर नियंत्रण रखना जरूरी है। 9 और 10 तारीख पर आपके खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। विदेश संबन्धी काम होंगे अथवा विदेश में रहने वाले लोगों से लाभ भी मिलेगा। इस समय बिजनस में निवेश या विस्तार की योजना बनाएंगे तो लाभदायी सिद्ध होगा। निजी जीवन की बात करें तो जीवन साथी या प्रिय व्यक्ति के साथ विवाद से बचने की सलाह है। सप्ताह का अंतिम भाग आपके लिए शुभ रहेगा। आप आनंद और उत्साह से अपना काम कर सकेंगे और मानसिक शांति और राहत का अनुभव होगा। किसी नर्इ वस्तु की खरीद की संभावना भी दिखाई दे रही है। सप्ताह के अंत में आप भावनाओं के प्रवाह में बहे बिना और मानसिक चंचलता कम रखकर व्यवहारिक रहेंगे तो अधिक कुशलता से हर कार्य पूरा कर पाएंगे।
सिंह (Leo): इस सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए शुभ रहेगा। आपके महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। आमदनी में वृद्धि करने के लिए आप प्रयास करेंगे और लंबी अवधि का निवेश करने का भी विचार करेंगे। उधारी, लोन और दैनिक आमदनी के कार्य अच्छी तरह से पूरा करने से वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस समय गुस्से, आवेश और नकारात्मकता पर नियंत्रण रखेंगे तो आप सभी काम बढ़िया तरीके से पूरे कर सकेंगे। लोगों का सहयोग भी प्राप्त कर सकेंगे परंतु स्वभाव में समाधान और सहयोग की भावना रखनी ही पड़ेगी। सप्ताह का अंतिम भाग अप्रत्याशित और बड़े खर्च का संकेत प्रदान कर रहा है और यदि आप हाथ पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो बजट बिगड़ सकता है। अंतिम दिन चंद्र गुरु पर से गुजरने के कारण आप शांति से दिन व्यतीत करेंगे। किसी भी विषय में सकारात्मक निर्णय ले सकेंगे। इस पूरे वर्ष के दौरान आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की जा सकती है अथवा आपके कोर्ट-कचहरी के मामलों में पड़ने की संभावना दिख रही है। संभव हो तो आर्थिक व्यवहार में सतर्कता और पारदर्शिता रखें।
कन्या (Virgo): यदि किसी न किसी कारण प्रॉपर्टी संबन्धी कार्य रुका हुआ है तो इस सप्ताह गुरु के मार्गी होने से समाधान निकलने की संभावनाएं प्रबल हैं। जमीन, मकान, वाहन से संबन्धित हर विघ्न कम होगा। जो जातक विवाह हेतु साथी की खोज में है, उनका काम भी अटका हो तो अभी पूरा होगा। सप्ताह की शुरूआत में गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखेंगे तो हर किसी के साथ व्यवहार में अधिक अनुकूलता रहेगी। आप को इस समय भाग्य थोड़ा कम सहयोग दे रहा है, ऐसा भी महसूस होगा। आपके पिता को भी इस समय परिवार अथवा व्यवसायिक क्षेत्र में संघर्ष रह सकता है। इसलिए धीरज रखने में ही आपकी भलाई है। धार्मिक यात्रा में भी विघ्न आने की संभावना है। बुध वक्री और शत्रु क्षेत्री है। इसलिए व्यापार में भी नए कामों की शुरूआत न करें अन्यथा वे समय पर पूर्ण नहीं हो सकेंगे। प्रगति रुक गर्इ है, ऐसा लगेगा। हालांकि, आर्थिक मोर्चे पर आपका रुका हुआ पैसा प्राप्त हो सकता है। बड़ों और मित्रों का सहयोग मिल सकेगा। सप्ताह के अंतिम दिन आपका खर्च थोड़ा अधिक रह सकता है। विशेषकर स्वास्थ्य पर खर्च की संभावना है, परंतु, कुल मिलाकर दिन अनुकूल रहेगा।
तुला (Libra): इस सप्ताह कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है। इस सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए थोड़ा तकलीफदायक रह सकता है। विघ्न, मुसीबत और मेहनत के बाद भी आपके काम पूरे नहीं हो रहे हैं ऐसा प्रतीत होगा। आपके पिता को भी बिजनस अथवा किसी प्रकार से इस समय थोड़ी तकलीफ रहने की संभावना है। किसी धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बनाएंगे तो उसमें भी विलंब होगा। वर्तमान समय में दुर्घटना के योग होने से काम करने अथवा वाहन चलाते समय सावधानी रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सभी काम अच्छी तरह से पूरे होंगे। आपकी आमदनी में सुधार होने से आर्थिक सुदृढ़ता की तरफ आगे बढ़ेंगे। काम में मित्रों और बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा। वर्तमान समय में गुरू के मार्गी गति से आगे बढ़ने से आपके भाई बहनों के साथ कोई तकलीफ हो तो कम होगी। नौकरी में भी अधिक अच्छी प्रगति का योग बनेगा। वैसे भी अभी गुरू राहु एक दूसरे से आंशिक रूप से दूर होने से आपको कम तकलीफ रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह गुरु मार्गी बन रहा है इसलिए कुछ अंशों में आपकी संतान विषयक चिंता हल्की होगी। विद्यार्थियों को भी अध्ययन में थोड़ी एकाग्रता और समझशक्ति बढ़ेगी। परंतु, इस समय भी गुरु राहु के साथ होने से परिवार में और आर्थिक रूप से थोड़ी तकलीफ रह सकती है। इस समय गुरूवार को चने की दाल गाय को खिलाएं। आप स्वयं भी बेसन की वस्तु भोजन में ग्रहण करें। गुरूवार को पीले रंग का कपड़ा पहने। सप्ताह के प्रथम दो दिन शुभ दिखाई दे रहे हैं। इस समय जीवन साथी अथवा प्रिय व्यक्ति के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। आमदनी के साधन भी अच्छे रहेंगे। परंतु, इस समय गुस्से अथवा आवेश पर नियंत्रण रखें। भागीदार के साथ संबन्ध में भी सावधानी जरूर बरतें। सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए आमदनी, उधार-वसूली के लिए अनुकूल रहेगा। किसी नए काम अथवा नए कार्यक्रम में मित्रों और भाई बहन का साथ मिलता रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिन विचार में उथल-पुथल का अनुभव होगा। महत्वपूर्ण और त्वरित निर्णय लेने में आप पीछे रह जाएंगे।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह गुरु वक्री से मार्गी हो रहा है, जो आपके लिए एक शुभ संकेत कहा जा सकता है। सप्ताह का पूर्वार्ध कुछ अंशों में आर्थिक लाभ कराएगा। नवीन आय के अलावा उधार-वसूली से रुका हुआ पैसा मिलेगा। वर्तमान समय में जीवन साथी का स्वाभाव आप को थोड़ा जिद्दी प्रतीत होगा। वह आपकी इच्छा के विरुद्ध चल रहा हो, ऐसा भी लगेगा। इस समय आप यदि समाधानकारी रहने की नीति अपनाएंगे तो संबन्धों को लंबे समय तक टिकाए रख सकते हैं। व्यापार में भी भागीदार के साथ थोड़ी परेशानी रहेगी। आपका भागीदार किसी भी मामले में आपकी सलाह लिए बिना या आपकी इच्छा के खिलाफ कार्य कर रहा हो, ऐसा प्रतीत होगा। उसमें भी आपको ही नरम रवैया अपनाना पड़ रहा है, ऐसा भी लगेगा। नौकरी में अभी भी समय तकलीफदायक बना रहेगा। बॉस की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है। पूर्वार्ध में जीवनसाथी या मित्रमंडली के साथ कहीं घूमने जाने या होटल अथवा सिनेमा जा सकते हैं। मित्र मंडली हर तरह से मददगार रहेगी। आपको जो भी परेशानियां हैं, उनसे मुक्त होने के लिए मित्रों की मदद ले सकते हैं। इस सप्ताह का उत्तरार्ध आपको थोड़े विघ्न के साथ व्यतीत करना पड़ेगा। गुप्तांगों, आंखों और पेट की तकलीफ रहने की संभावना है। पैर के तलवे में दर्द भी रहेगा। हांलाकि अंतिम दिन शुभ दिखाई दे रहा है।
मकर (Capricorn): सप्ताह की शुरुआत में इस राशि के जातक घूमने-फिरने के मूड में रहेंगे। संतान की खुशी के लिए आपको अपना कीमती समय देने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। घूमने-फिरने के दौरान बाहर खाने-पीने में संयम रखें क्योंकि उससे आपकी तबियत खराब होने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। जिनको इस सप्ताह के दौरान परीक्षा देनी हो उन विद्यार्थी मित्रों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देने का समय कहा जा सकता है। उत्तर लिखने में जल्बाजी न करें। शांत चित्त से सोच-विचार कर उत्तर लिखें। जीवनसाथी के साथ अच्छा मेल-मिलाप रहेगा। गलत विचारों अथवा बेकार की गलतफहमी के कारण अप्रत्याशित परेशानियां खड़ी होने की आशंका। इस समय उदार रहने और समाधानकारी नीति अपनाने में ही भलाई है इस बात को गांठ बांध कर रखें। नए कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं, ब्यूटी ट्रीटमेंट, आभूषणों की खरीद के लिए अच्छा समय ज्ञात हो रहा है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। राजनीति से जुड़े जातक कहीं बोलने से पहले विचार अवश्य करें। भागीदार के साथ भी पैसे की लेनदेन में विशेष सावधानी रखें।
कुंभ (Aquarius): सप्ताह का प्रारंभ आपको परिवार के प्रति लगाव अधिक रहेगा और परिवार के सदस्य की हर जरूरत को पूरा करने के लिए आप खर्च कर सकते हैं। उस खर्च की व्यवस्था के लिए आप अधिक आमदनी करने में पीछे नहीं रहेंगे। माता के प्रति आपके लगाव में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के मध्य में प्रेमीजनों के मिलन की योजना संभव हो सकेगी। यदि आप बाहर जाना चाहते हैं तो यह समय योग्य कहा जा सकता है। आपको घर का रिनोवेशन करने का विचार आएगा और घर की सज्जा में उल्लेखनीय खर्च हो सकता है। सप्ताह के मध्य में संतान के इच्छुक जातकों के लिए आशा की किरण दिखाई दे रही है। संतान के लिए खर्च में वृद्धि हो सकती है। हालांकि उनका व्यवहार थोड़ा जिद्दी होने से आपकी चिंता में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वीकेंड के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। नौकरीपेशा वर्ग के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अधिक प्रगति पूर्ण रहने की संभावना है। स्नायु के साथ पाचनतंत्र से संबन्धित रोग होने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। ननिहाल पक्ष से कोई उत्तम समाचार प्राप्त होगा। कोर्ट कचहरी के कामकाज में प्रगति होगी। नौकर-चाकर का सुख प्राप्त होगा।
मीन (Pisces): इस सप्ताह गुरु वक्री से मार्गी हो रहा है जिससे आपको बिजनस को लेकर किसी तरह की समस्या पैदा होती है तो समाधान हो जाएगा अथवा समस्या कम होगी। आपके ढेर सारे कार्य अभी अप्रत्याशित ढंग से पूर्ण होंगे। मात्र इस सप्ताह की बात करें तो यह आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में कहीं यात्रा का योग बनेगा। गुस्से और आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी। वर्तमान समय में किसी भी छोटी-मोटी यात्रा में विघ्न तो आएंगे ही इसलिए परिस्थियों में धैर्य बनाए रखें। जमीन-मकान-वाहन के क्रय-विक्रय का काम पूर्ण हो सकता है और उसमें आपको लाभ ही लाभ होगा। माता के प्रति आपका लगाव गहरा होगा और उनसे लाभ भी हो सकता है। सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए शुभ और आमदनी के साथ आर्थिक लाभ प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को एकाग्रता का अभाव बरतेगा। सप्ताह के अंतिम दिन आपको कोई बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबन्धों में आपके पारस्परिक विश्वास की परीक्षा हो सकती है। आपके मध्य गलतफहमी की संभावना बढ़ेगी। संतान को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी।
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
वैज्ञानिक विधि द्वारा टैरो कार्ड्स , जन्म कुंडली , हस्त रेखा, वास्तु मार्गदर्शन सलाह एवं सरल उपाय
जन्मपत्री एंव कुंडली
पाए संपुर्ण हस्तलिखित जन्मपत्री व कुंडली कुरीयर द्वारा
जन्मपत्री मे निम्नलिखित विवरण दिया जायेगा
-हस्तलिखित जन्म कुंडली , संपुर्ण भाग्य १० पन्नो पर,
-शुभ दिवस , भाग्यांक, रंग, तिथि , राशि इ.
संभाव्य शुभाशुभ फल और उपाय
-सभी प्रश्न समाधान,
उपरोक्त संपुर्ण जानकारी कुरीयर द्वारा, ई मेल द्वारा अथवा फोन पर घर बैठे प्राप्त कर सकते है ।
परामर्श शुल्क - जरूरत अनुसार !!
(जानने हेतु अपनी जरूरत शेअर करे )
कृपया ध्यान दे !!
परामर्श रजिस्ट्रेशन के बाद ही दिया जायेगा , निशुल्क परामर्श नही दिया जाता है !!
रजिस्टेशन हेतु फोन काॅल अथवा व्हाट्स अॅप पर संपर्क करे !!
डाॅ. अनुपम ढवले व्हाट्स अॅप +917385016383 ,
फोन +919049220218
फोन समय
सुबह १० से १ बजे तक
शाम ५ से ९
१५ देशों मे २५००० से भी अधिक संतुष्ट लोक मार्गदर्शन प्राप्त कर चुकें है !!
अन्य सुविधायें
-हस्त रेखा मार्गदर्शन
-टैरो कार्ड मार्गदर्शन
-वास्तु मार्गदर्शन
-कुंडली मिलान
-रेकी हिलिंग
हमारी वेबसाइट www.godawarihealthcare.com
🌸 सुप्रभात...
कृपया यह मुफ्त जानकारी सभी तक पहुचाये !!
- ऐसी ही जानकारी रोज अपने व्हाट्स अॅप ग्रुप पर मुफ्त मे पाने के लिए +917385016383 (डाॅ. अनुपम ) इस नंबर को अपने व्हाट्स अॅप ग्रुप मे अॅड कर अपने सभी मेंबर को लाभ पहुंचाये ।
हमारे "जोतिष " ग्रुप मे शामिल होने हेतु अपना नाम , उपर के नंबर पर व्हाट्स अॅप करे
अक्षय तृतिया पर कुछ प्रयोग:-
(1) कार्य में सफलता हेतु
श्वेतार्क या स्फटिक के गणपति जी की स्थापना और पूजन करना चाहिए। यदि काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं या मन्ज़िल तक पहुँच कर हाथ से निकल जाते हैं तो किसी विद्वान ब्राह्मण से श्वेतार्क का ताबीज़ बनवा कर सिद्ध करवा कर पहनना चाहिए।
(2) लक्ष्मी प्राप्ति हेतु
(क)-ग्रंथों में लक्ष्मी, यश- कीर्ति की प्राप्ति उपाय के रूप में कई उपाय मिलते हैं। लक्ष्मी गायत्री मंत्र का निरंतर जाप भी इष्टप्रद है।
'महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च
धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।'
कमल गट्टे की माला से कम से कम 11 माला जप करें।
(ख) माता लक्ष्मी जी की प्रतिमा या चित्र को ताम्बे की बड़ी थाली में स्थापित कर पूजना चाहिए, देवी को धूप दीप, नवैद्य,पंचामृत व दक्षिणा अर्पित करें, उत्तर दिशा की ओर मुख रख कर मंत्र का जाप करें, 9 माला मंत्र जाप 21 दिन करना चाहिए, लाल रंग के आसन पर बैठ कर ही जाप करें, खीर का प्रसाद चढ़ाएं व बाँटें, देवी को नारियल व पुष्प माला अर्पित करें
मंत्र-
ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं श्रीं कमलवासिन्यै स्वाहा:।
(ग) चांदी की एक छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया लें। इसमें नागकेसर व शहद भरकर शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की रात को या अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें। आपकी धन में अचानक वृद्धि होने लगेगी। - नागकेसर के फूल लेकर शुक्रवार के दिन पूजन के बाद एक कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान के गल्ले या अपने ऑफिस के केश बॉक्स में रखें तो धन की आवक कभी कम नहीं होगी।
(घ) यदि आपके व्यवसाय में निरन्तर गिरावट आ रही है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरूवार को पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, चांदी का सिक्का व 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां बांधकर 108 बार
ऊँ नमो भगवते वासुदेव नमः
का जाप कर धन रखने के स्थान पर रखने से व्यवसाय में प्रगतिशीलता आ जाती है।
( ङ) अक्षय तृतीया पर एक लाल कपड़े में मोती शंख , गोमती चक्र, लघु नारियल, पीली कौड़ी और चाँदी के सिक्के का माँ लक्ष्मी के सामने पूजन कर 21 पाठ श्री सूक्त का करे और पोटली बना कर मन्दिर में स्थापित कर दें। पोटली खोले बिना नित्य ऊपर से ही धूप दीप करें। थोड़े ही दिनों में आर्थिक समस्या समाप्त होने लगेगी।
(3) सियार सिंगी से आकस्मिक धन प्राप्ति
यदि आपके पास सियार सिंगी है और आपको कुछ प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिल रहा तो अक्षय तीज की शाम माँ महालक्ष्मी का यथासम्भव पूजन कर चाँदी की प्लेट या सिक्के पर या फिर भोज पत्र पर केसर की स्याही और चमेली की कलम से निम्न यंत्र का निर्माण करें
____________
l६६ l ७७ l३३ ।
l४४ l६६ l४४ ।
l७७ l ४४ l७७ ।
------------
धूप दीप गंगाजल शहद फल फूल अक्षत चढ़ा कर देवी के यन्त्र को प्रतिष्ठित करें,
ॐ श्रीं श्रियै नमः ।झटिति लक्ष्मी देहि देहि स्वाहा।
मन्त्र का कम से कम 5 माला जप करें।
फिर सियार सिंगी के करीब 1/2 से 1 इंच बाल काट कर इस यंत्र पर रखें। इस पर सिंदूर और 11 अक्षत चढ़ाएं। इस भोजपत्र को मोड़कर एक पुड़िया बना लें और सामर्थ्यनुसार 50,100 या 500 के नोट में रख कर उसकी भी पुड़िया बना लें।
इसे आप अपने पर्स तिजोरी गल्ले आदि में रखें और रोज ऊपर से ही धुप दें।
ये प्रयोग निश्चित रूप से आकस्मिक धन लाभ करवाता है।
(4) आरोग्य और संतान हेतु
आरोग्य और सन्तान प्राप्ति हेतु भग७वान शिव का रुद्राभिषेक करवाएं। यदि सम्भव न हो तो रोगी के परिवार जन शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें और रोगी स्वयं जलाभिषेक करे। निसन्तान दम्पति में पति साउच्चारण सहस्त्रनाम पाठ करे और पत्नी लिंग पर अटूट जलाभिषेक करे।
(5) अभिनय कला संगीत में सफलता हेतु
मातंगी माता का मंत्र स्फटिक की माला से बारह माला करना चाहिए
‘ऊँ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा:’
(6) पारिवारिक सुख शांति उन्नति हेतु
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करके घर- परिवार में वैभव की प्रतिष्ठा की जा सकती है। प्रातः काल, स्नानादि व तुलसी सेवन करके
'हरिजागरणं प्रातः स्नानं तुलसीसेवनम्।
उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके॥'
इस मंत्र के साथ दीपदान करें| इसी मंत्र के द्वारा सत्यभामा ने अक्षय सुख, सौभाग्य और संपदा के साथ सर्वेश्वर को सुलभ किया था।
(7) हनुमान जी को करें प्रसन्न
मंगलवार को अक्षय तीज पड़ने से हनुमान जी के भक्तों के लिए भी ये एक विशिष्ट मौका है।
इस दिन हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए उनके मन्दिर जाकर उनके सम्मुख आटे का 5 बत्ती का लौंग युक्त घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं। गुलाब या आक के फूल अर्पित करें। गुग्गुल की धूप जलाकर
सुन्दरकाण्ड
हनुमान चालीसा या बजरँग बाण के 108 पाठ करें।
(7) अबूझ मुहूर्त और अक्षय फलदायी होने के कारण विभिन तंत्रोक्त वस्तुओं के जागरण, पैन प्रतिष्ठा और स्थापना के लिए भी ये स्वर्णिम अवसर है।
(8) रुद्राक्ष और रुद्राक्ष माला, इन्द्राक्षी माला की प्राण प्रतिष्ठा और धारण करना भी महाफलदायि है।
अन्य किसी जानकारी , समस्या समाधान और कुंडली विश्लेषण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment